Etawah News : संविदा कर्मी की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान

संवाददाता महेंद्र बाबू : इटावा चौबिया थाना क्षेत्र की गाव बिठौली में रहने वाले पशु पालन विभाग में संविदा कर्मी की 32 वर्षीय पत्नी ने गुरुवार की शाम घर में साड़ी का फंदा बनाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम जब उसका पति जब ड्यूटी से लौटकर जब घर पहुंचा तो पत्नी को फंदे से लटका देख पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की जानकारी गांव वालों को हुई। इसी बीच सूचना पाकर थाना पुलिस बल मौके पर पहुँचा और लड़की के मायके पक्ष को बुलवाकर शव को पोस्टमार्टम की लिए भिजवाया।
क्षेत्र के गांव बिठौली में रहने वाले राहुल शर्मा जो कि पशु पालन विभाग में संविदा कर्मी हैं। गुरुवार की सुबह अपने काम काज के चलते क्षेत्र में बाइक लेकर निकल गया था। घर में उसकी पत्नी कविता देवी (32) अपनी मासूम 2 साल की बेटी महक के साथ अकेली थी। शाम पांच बजे राहुल जब ड्यूटी से वापस घर लौटा ओर पत्नी से भोजन देने के लिए आवाज लगाने लगा। कई बार उसने आवाज दी जब कोई जबाब नही आया तो वह घर के अंदर अपने कमरे में पहुँचकर देखा तो पत्नी को कमरे में साड़ी से बने फंदे झूलता हुआ देख वह जोर-जोर से रोने लगा। घटना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई जिस पर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस व मृतका के भाई यतेंद्र शर्मा निवासी मानी कोठी थाना बिधूना जिला औरैया को दी। वही जानकारी होते ही थाना प्रभारी जीवाराम यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भर जिला मुख्यालय भिजवा दिया। थानाध्यक्ष ने बताया मृतका की भतीजी प्रीति भी इसी परिवार में बिहाई है और घटना होने कुछ समय पहले कविता ने अपने भतीजी से मिली थी। प्रीति ने बताया कि वह कुछ परेशान थी और भूत प्रेत दिखने जैसी बातें कर रही थी कि कोई उसको खींचता है या परेशान करता है। इस पर उसने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं होता है आप इन चीजों से ना डरें। लेकिन कुछ देर बाद उनके आत्महत्या करने की खबर आ गई। वहीं मृतक के पति राहुल ने बताया की उसकी शादी को 14 साल हो चुके है और परिवार में सब कुछ सामान्य चल रहा था। जाने ऐसा क्या हुआ कि कविता ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। कविता की मौत से उसकी मासूम बच्ची महक के सर से मां का साया चला गया।