Pratapgarh : थाना क्षेत्र जेठवारा के समशेरगंज बाजार अण्डा तिराहा के पास दो मासूम के एक्सीडेन्ट का मामला

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । जनपद प्रतापगढ़ में आज दिनांक 16.09.2020 को प्रातः समय 06:30 बजे थाना क्षेत्र जेठवारा के समशेरगंज बाजार अण्डा तिराहा के पास एक्सीडेन्ट की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर जांच की गई तो पाया गया कि 01. आर्यन उम्र करीब 04 वर्ष 02. शिवाय उम्र करीब 02 वर्ष पुत्रगण राजेश कुमार पटवा नि0 समशेरगंज थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ शौच के लिए बैठे थे, प्राइवेट बस नं0 यूपी 70 सीटी 1543 ने बैक करते समय दोनो बच्चों को कुचल दिया जिससे दोनो बच्चे गम्भीर रुप से घायल हो गये जिनको इलाज हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।
बस को कब्जे में ले लिया गया है, बस का ड्राइवर फरार हो गया है, दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया गया। एसडीएम लालगंज, क्षेत्राधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी सदर व थाना प्रभारी जेठवारा पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है, कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़