Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: एसएसपी ने किया मतदान पेटियों व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में रखवाया गया। नवीन मंडी स्थल व तहसील केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतपेटियों को रखा गया है। साथ ही पुलिस का पहरा रखा गया है। थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि आए दिन मतपेटियों की सुरक्षा को परखा जाए।
साथ ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बदली जाए। आगामी दो मई को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। स्ट्रांग रूम के सामने बैरिकेडिग की गई है, ताकि कोई प्रत्याशी, समर्थक और नागरिक वहां न जा सके। दो मई तक अधिकारी भी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करेंगे।