ARTO कार्यालय के पास चलती बोलोरो बनी आग का गोला हड़कम्प

संवाददाता पंकज कुमार : अम्बेडकरनगर जिले के एआरटीओ कार्यलय के समीप शुक्रवार की दोपहर में एक चलती बोलोरो में आग लग गई और देखते ही देखते बोलोरो आग का गोला बन गई। बोलोरो में बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय दुकानदारों व फायर कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के निकट शुक्रवार लगभग 03 बजे सड़क पर जा रही एक बोलोरो में अचानक आग लग गई। आग देखकर चालक ने बोलोरो को रोका और उसमे बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। बोलोरो के नीचे लगी आग को स्थानीय दुकानदारों ने बुझाने का अथक प्रयास किया मगर देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने जब तक आग बुझाई तब तक पूरी बोलोरो जलकर नष्ट हो गई थी। बोलोरो में लगी आग देखर कर लोगों में हड़कंप मच गया।