आशीष कुमार इटावा: भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री नाथूराम गोयल ग्राम चक सलेमपुर में की शिकारश्त आपको बता दें कि ग्राम चक में रीता और मोनी पुत्री कुवर सिंह जो चक निवासी हैं उनकी पुत्री रीता सिलाई सीखने के लिए घर से निकली थी पर रीता वापस घर नहीं पहुंची तो शाम को घर वालों को चिंता हुई तो उन्होंने खोज प्रारंभ की लेकिन रीता का कुछ भी पता नहीं चला भयभीत हो कर जब रीता के घर की सदस्य थाने में तहरीर देने गए तो पुलिस ने ने उन्हें वापस भेज दिया ।

आज उसके भाई ने बताया कि रीता के पास जो मोबाइल था उस पर किसी का फोन आया था जिसकी कारण रीता कुछ परेशानी दिखी और सारी रात रोती भी रही। रीता के भाई से जब भी कोई व्यक्ति शोक व्यक्त करने आता है तो वह इतना ही कहते हैं कि अगर फोन पर किसी का फोन आया तो पुलिस का काल डिटेल क्यों नहीं निकलवाती ।
अगर काल डिटेल निकला आ ये तो प्रशासन इस केस को हल कर सकता है लेकिन 11 दिन होने को है फिर भी पुलिस के हाथ खाली है ।इस बैठक में भाजपा अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष नाथूराम गोयल साहयाब सिंह वर्मा कृष्ण कुमार उर्फ़ कल्लू महामंत्री वरुण जाटव उमा जाटव मंडल अध्यक्ष रजनी गुप्ता पास महिला मोर्चा जसवंत नगर इटावा इन सभी लोगों ने पीड़ित परिवार को स त्वाना दी और कहां कि आपकी पुत्री को न्याय जरूर मिलेगा जिससे उसकी आत्मा को शांति मिल सके।