Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews ट्रैक्टर से धक्का मार कर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पैसे की लेनदेन को लेकर ट्रैक्टर से की गई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

BiharNews Two accused arrested for killing by hitting with tractor

उक्त जानकारी देते हुए सीडीपीओ-१ विवेक दीप ने बताया कि 6 जुलाई 25 को दिन में समय करीब 09:30 बजे सिरिसिया थानान्तर्गत सा० गरमुआ बाबु टोला में जय प्रकाश यादव उम्र करीब 40 वर्ष पिता रामेश्वर यादव उर्फ शेखर यादव एंव अन्य के द्वारा अपने ग्रामीण हृदया किशोर मिश्रा उम्र करीब 52 वर्ष पिता स्व० अवध बिहारी मिश्रा को ट्रैक्टर से धक्का मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया गया, जिसकी इलाज के क्रम में मृत्यु हो गया। तहकिकात एंव अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी है कि उक्त दोनों के बीच पैसा का लेन देन था। उसी विवाद को लेकर हत्या कर दिया गया। उक्त संदर्भ में बेतिया पुलिस अधीक्षक डाक्टर शौर्य सुमन द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-१ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर शीघ्र ही इस मामले का उद्वेदन करने का निर्देश दिया गया ।

BiharNews Two accused arrested for killing by hitting with tractor

टीम के द्वारा त्वरित कारवाई एवं छापामारी करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. तथा घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर एवं रोटावेटर को जप्त किया गया है। इस संबंध में सिरिसिया थाना काड संख्या 114/25 वर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. जय प्रकाश यादव उम्र 40 वर्ष पिता रामेश्वर यादव उर्फ शेखर यादव सा० गरनुआ बाबु टोला थाना सिरिसिया जिला ५० चम्पारण बेतिया

2. विशाल यादव उम्र 20 वर्ष पिता जयप्रकाश यादव सा० गरभुआ बाबु टोला थाना सिरिसिया जिला प० चम्पारण बेतिया

छापामारी दल-

1. श्री विवेक दीप, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 बेतिया

2. पु०नि० निक्कु कुमार सिंह, पु०नि० सदर अंचल प्रभाग,

3. पु०अ०नि० नरेश कुमार तकनीकी शाखा।

4. पु०अ०नि० लालदेव दास सिरिसिया थाना बेतिया।

5. सिपाही विजय कुमार

a. सिपाही सन्नी कुमार

7. सिपाही कमलेश कुमार

बरामद समान।

01. घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर एवं रोटावेटर

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स