संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
भारी बरसात से जगह जगह जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने रविवार को दल बल सहित विभिन्न समस्याग्रस्त वार्डों का भ्रमण किया।

इस क्रम में बानू छापर के वार्ड 27, मंशा टोला वार्ड वार्ड 32, वार्ड 33 के साथ वार्ड 34 के विभिन्न स्थानों पर जल जमाव वाले क्षेत्रों में जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक कार्यों का निर्देश महापौर श्रीमति सिकारिया द्वारा दिया गया। इसी क्रम में बानू छापर के वार्ड नंबर 27 में
जल जमाव की समस्या बढ़ जाने को लेकर महापौर श्रीमति सिकारिया ने बानू छापर के तीनों वार्डों जल जमाव जमाव की समस्या और बढ़ जाने को लेकर स्थानीय पार्षद गण से विचार विमर्श के बाद महापौर ने नया ड्रेनेज सिस्टम बनाने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए एक अध्ययन दल गठित करने का आश्वासन जल जमाव से पीड़ित लोगों को दिया।
इस क्रम में महापौर ने बताया कि ब्रिटिश काल से जारी जल निकासी व्यवस्था मे पूर्व से खाली रैयती भूखंडों पर बिना नक्शा पास कराए ही दर्जनों मकानों का निर्माण करा लेने से भी पारंपरिक जल निकासी व्यवस्था में व्यवधान आ जाने की जानकारी दी।

इस क्रम में सफाई निरीक्षक और वार्ड जमादारों को अपने अपने वार्डों में जल जमाव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर जल निकासी सुनिश्चित करने की त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।