संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र चलाए जा रहे सघन निगरानी अभियान के तहत चनपटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चुहड़ी चर्च के बगल में स्थापित SST (Static Surveillance Team) चेकिंग पॉइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान ₹3,13,320 (तीन लाख तेरह हजार तीन सौ बीस रुपये) नकद बरामद किए गए।
चेकिंग के क्रम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा उक्त राशि ऋषभ कुमार, पिता–सुभाष प्रसाद, निवासी–न्यू बस स्टैंड, दुर्गा बाग, थाना नगर बेतिया से जब्त की गई।
निर्वाचन व्यय नियंत्रण से संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुसार इतनी बड़ी नकद राशि बिना उचित दस्तावेज के ले जाने पर तत्काल कार्रवाई की गई है। बरामद राशि की सूचना संबंधित व्यय प्रेक्षक को दी गई है और जांच की प्रक्रिया जारी है।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे बिना प्रमाणित कारण और दस्तावेज के बड़ी राशि का परिवहन न करें, अन्यथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।