Breaking Newsबिहार

Bihar News- मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 7 अक्टूबर 2024 को अपराह्न 4:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को सहायता राशि का भुगतान किया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार 

वैशाली /हाजीपुर। जीविका के स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से करीब 500 करोड़ रूपये का क्रेडिट लिंकेज दिया गया।कार्यक्रम में वीसी के जरिए जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा समाहरणालय सभागार से कनेक्ट थे। साथ में डीडीसी भी थे।
योजनाओं के कई लाभार्थी भी सभागार से कनेक्ट थे।

BiharNews- Chief Minister paid the assistance amount to the beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana Rural Lohia Swachh Bihar Abhiyan Sustainable Livelihood Scheme through video conferencing on 7th October 2024 at 4:00 pm.
कार्यक्रम में डीएम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के दस लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के सात लाभार्थियों को सौचालय निर्माण के उपरांत प्रोत्साहन राशि का चेक वितरण किया गया।
जीविका दीदी को किट ट्रांसफर किया गया। कार्यक्रम में मौजूद जीविका दीदी के माध्यम से जिला के 884 लाभुकों को कुल 3 करोड़ 20 लाख की राशि का वरण हुआ।

BiharNews- Chief Minister paid the assistance amount to the beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana Rural Lohia Swachh Bihar Abhiyan Sustainable Livelihood Scheme through video conferencing on 7th October 2024 at 4:00 pm.
कार्यक्रम में उप विकास संयुक्त श्री शम्स जावेद अंसारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज, निदेशक डीआरडीए, जिला समन्वयक, लोहिया स्वच्छता अभियान, सहायक परियोजना पदाधिकारी, डीआरडीए सहित कई पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स