Bihar News-चिराग पासवान के केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर– लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हाजीपुर सुरक्षित संसदीय क्षेत्र के सांसद चिराग पासवान की जीत एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विभाग के केंद्रीय मंत्री बनाए जाने का लोजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है ।
लोजपा रामविलास के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि हमलोगों के नेता चिराग पासवान अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के नक्शे कदम पर चलते हुए हाजीपुर के विकास के लिए तन मन धन से सेवा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे. उन्होंने आशा व्यक्त कि है उनके कार्यकाल में उन्हें जो जिम्मेदारी सौंप गई है उसे पूरा दायित्व के साथ निर्वहन करेंगे. साथ ही यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह ,स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाभव्य थ सिंह के प्रति आभार हुए उन्हें भी बधाई दिया है।वही चंदन कुमार श्रीवास्तव ने लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के जीत एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बनाए जाने पर बुके देकर भव्य स्वागत किया ।
इस अवसर पर पंकज साह ,संजय पासवान, कमलेश पासवान, संजय पासवान ,अजय मालाकार, दरोगा पासवान, ओंकारनाथ गुप्ता, ओमनाथ गुप्ता, सत्येंद्र साह, राजेंद्र दास आदि मौजूद थे.