Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News जंगली हाथियों का आक्रामक रुख एसएसबी आउट पोस्ट और वाल्मीकि आश्रम बस्ती में की तोड़फोड़

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नेपाल चितवन जंगल से भटकर वीटीआर जंगल में प्रवास कर रहे हाथियों के झुंड ने उग्र होकर आश्रम स्थित एसएसबी आउट पोस्ट और वाल्मीकि आश्रम स्थित बस्तियों में तोड़फोड़ किया है।

Bihar News जंगली हाथियों का आक्रामक रुख एसएसबी आउट पोस्ट और वाल्मीकि आश्रम बस्ती में की तोड़फोड़ दरअसल ये हाथियों का झुंड नेपाल के चितवन जंगल से भटकर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों में पिछले दो वर्षों से प्रवास कर रहा है। चुकी नेपाल चितवन का जंगल वीटीआर जंगल से मिला हुआ है इसलिए माड़ी कॉरीडोर से होते हुए ये हाथियों का एक झुंड आकर प्रवास कर रहा है।इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक माड़ी कॉरीडोर को बंद कर दिया गया है।जिस वजह से ये हाथियों का झुंड वीटीआर के इसी क्षेत्र में डेरा डाल दिया है।बतादें की पिछले वर्ष वीटीआर जंगल स्थित परेवादह,मोटर अड्डा और वाल्मीकि आश्रम के मोड़ पर लगा साइन बोर्ड और अस्थायी पोस्ट को उखाड़ कर फेंक दिया था।वहीं आश्रम के पास अस्थायी नास्ता पानी के ठेले को पलटकर नुकसान पहुंचाया था।

Bihar News जंगली हाथियों का आक्रामक रुख एसएसबी आउट पोस्ट और वाल्मीकि आश्रम बस्ती में की तोड़फोड़

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जंगली हाथियों के झुंड ने फिर से उसी स्थान पर ठेले को निशाना बनाते हुए नुकसान पहुंचाया है।वाल्मीकि आश्रम स्थित बस्ती के पीड़ित व्यक्ति मंगल थापा ने बताया कि करीब 12 बजे रात्रि हाथियों के झुंड ने कई घरों में तोड़फोड़ किया है।हो हल्ला और चीखपुकार सुनकर एपीएफ के जवानों ने आग जलाकर व शोर मचाकर हाथियों के झुंड को जंगल मे भगा दिया।लेकिन अभी भी बस्ती के लोग डरे व सहमे हुए है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स