Bihar News-जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर । वैशाली जिला में मतदाता जागरूकता के तहत सभी प्रखंडों में ARO की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी, जीविका दीदी, विकास मित्र, तालिमी मरकज,आवास सहायक, किसान सलाहकार,सेविका, आशा कार्यकर्ता एवं मतदान केंद्रवार टैग किए गए कर्मियों ने भाग लिया |जंदाहा, पातेपुर,महुआ,चेहराकला प्रखंड अंतर्गत आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने खुद भाग लिया
जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी बीएलओ, जीविका दीदी, विकास मित्र, तालिमी मरकज, सेविका, आशा, आवास सहायक, किसान सलाहकार, एवं मतदान केंद्रवार टैग कर्मियों से शत प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण का निदेश दिया एवं अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदान के 70 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान हेतु प्रेरित करने का संदेश दिया। साथ ही अपने अपने मतदान केंद्र पर चुनाव पाठशाला का आयोजन कर सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी देने का निदेश दिया गया। इसी क्रम में हाजीपुर नगर परिषद एवं हाजीपुर प्रखंड अंतर्गत आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीओ ने भाग लिया । मतदान केंद्रवार टैग सभी कर्मियों एवं सभी बीएलओ से शत प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण एवं सभी मतदाताओं के घर घर जाकर मतदान हेतु प्रेरित त करने का संदेश दिया एवं अपने-अपने मतदान केंद्र पर चुनाव पाठशाला का आयोजन कर सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी देने का निदेश दिया गया |वैशाली, गोरौल, एवं पटेढ़ी बेलसर प्रखंड अंतर्गत भी बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक मे उप विकास आयुक्त वैशाली एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीओ ने भाग लिया ।
बैठक में उपस्थित सभी बीएलओ, एवं मतदान केंद्रवार टैग कर्मियों को शत मतदाता पर्ची वितरण, सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान हेतु प्रेरित करने एवं अपने-अपने मतदान केंद्र पर चुनाव पाठशाला का आयोजन कर सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी देने का निदेश दिया गया ।