Breaking Newsबिहार

Bihar News-वैशाली जिला को 1896.17 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक प्राप्त

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।
हाजीपुर, 28 अक्टूबर , 2024

जिला कृषि पदाधिकारी वैशाली के द्वारा बताया गया है कि वैशाली जिला को 1896.17 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसका वैशाली जिले के सभी 16 प्रखंडों में फसल आच्छादन के अनुसार उपावंटन कर दिया गया है।

Bihar News-Vaishali district received 1896.17 metric tons of urea fertilizerउपवंटित उर्वरक यूरिया की मात्रा एवं वितरण सत्यापन के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि भगवानपुर के लिए 150 मीट्रिक टन, बिदुपुर के लिए 102.20 मीट्रिक टन, चेहराकलां के लिए 90 मीट्रिक टन, देसरी के लिए 73 मीट्रिक टन, गोरौल के लिए 113 मीट्रिक टन, हाजीपुर के लिए 123.22 मीट्रिक टन, जंदाहा के लिए 133 मीट्रिक टन, लालगंज के लिए 80 मीट्रिक टन, महनार के लिए 103 मीट्रिक टन, महुआ के लिए 174.40 मीट्रिक टन , पटेढ़ी बेलसर के लिए 77 मीट्रिक टन, पातेपुर के लिए 278. 35 मीट्रिक टन, राघोपुर के लिए 84 मीट्रिक टन, राजापाकर के लिए 79 मीट्रिक टन, सहदेयी बुजुर्ग के लिए 96 मीट्रिक टन एवं वैशाली के लिए 140 मेट्रिक टन यूरिया उर्वरक का आवंटन किया गया है।Bihar News-Vaishali district received 1896.17 metric tons of urea fertilizer

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स