Bihar news-जंदाहा थाना में पदस्थापित महिला दरोगा पूजा कुमारी की असमायिक निधन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/जंदाहा-वर्ष 2018 बैच की दरोगा थी पूजा कुमारी। बीते 1 वर्ष पूर्व प्रशिक्षु अवर निरीक्षक के पद पर जंदाहा थाना में की गई थी पदस्थापित। प्रशिक्षण अवधि पूरा होने के पश्चात बीते 1 माह पूर्व ही उन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय वैशाली द्वारा जंदाहा थाना में अवर निरीक्षक के पद पर डी ओ किया गया था।
फाइल फोटो पूजा कुमारी
बताया जाता है कि दरोगा पूजा कुमारी गर्भावस्था में थी। शनिवार की रात अचानक तबीयत खराब होने पर जंदाहा थाना के पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें जंदाहा के एक नर्सिंग होम मैं इलाज हेतु भर्ती कराया गया था। जहां स्थिति बिगड़ते देख उन्हें बेहतर इलाज हेतु आनन-फानन में जंदाहा थाना के पुलिस कर्मियों द्वारा पीएमसीएच पटना ले जाया गया। जहां रविवार की प्रातः उनकी निधन हो गई।
बताया जाता है कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के रहने वाले उनके माता-पिता एवं पटना जिला के गौरीचक थाना क्षेत्र के रहने वाले उनके पति सहित दोनों परिवार दिल्ली में ही रहते हैं। पूजा कुमारी की शादी 3 वर्ष पूर्व हुई थी। जंदाहा थाना में पदस्थापित होने के पश्चात वह बाजार के एक निजी मकान में किराए पर अकेली रहती थी।