Bihar News-महिला एवं बाल विकास निगम बिहार एवं जिला प्रशासन वैशाली के तत्वाधान में “अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पकवाड़ा” वैशाली जिला अंतर्गत इस्लामपुर Gorul स्कूल के प्रांगण में मनाया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
विदित ह की महिलाओं के विरुद्ध हिंसा का तात्पर्य लिंग आधारित हिंसा के शारीरिक यो मनोवैज्ञानिक क्षति या पीड़ा होती है या होने की संभावना होती है जिसमें ऐसे कृतु की धमकी जबरदस्ती या मनमाने ढंग से स्वतंत्रता से वंचित करना शामिल है चाहे वह सार्वजनिक हो या निजी जीवन में घटित हो इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए जीविका दीदी की समूह के बीच किया गया कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह रोकथाम हेतु जिला परियोजना प्रबंधक जुलेखा हसमत द्वारा शपथ दिलवाया गया।
वही वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक श्रीमती प्रियंका कुमारी के द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के संबंध में वन स्टॉप द्वारा किए गए कार्यों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम में महिलाओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कबड्डी प्रतियोगिता में जीविका समूह की दीदी जीविका अधिकार के समन्वयक दीदी सक्षम दीदी ने भाग एवं स्कूल की बालिकाओं ने भाग लिया ।C-3 क्षेत्रीय प्रबंधक प्राची प्रिया द्वारा बालिकाओं एवं बालिका बालकों के बीच जेंडर के विषय में बताया गया उक्त कार्यक्रम में कार्तिक कुमार के द्वारा प्रतियोगिता आयोजन करने में सहयोग किया गया ।