संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जिला स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत 27 पंचायतों में हुए चुनाव की मतगणना मैं यह देखने को मिला कि इस बार मतदाताओं ने अधिकांश पुराने मुखिया को नकार दिया है और और अधिकांश मुखिया नल जल एवं घर-घर शौचालय योजना के भेंट चढ़ गए हैं ।
मात्र तीन या चार मुखिया ही अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार जमुआ पंचायत के पूर्व मुखिया बाबू साहब तिवारी अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं
वही बिन बलिया पंचायत से मधुमाला देवी मलदहिया पोखरिया पंचायत से सनाउल्लाह अंसारी हरदी टेढ़ा पंचायत से सजदा खातून शेरहवा पंचायत से अनूपधर दुबे बनवारीया पंचायत से सुषमा देवी मनवा परसी पंचायत से शांति देवी धूमनगर पंचायत से रश्मि कुमारी शिकारपुर पंचायत से राहुल कुमार जायसवाल मुखिया चुने गए हैं समाचार लिखे जाने तक मतगणना का कार्य जारी था