Bihar news नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत अधिकांश मुखिया चढ़ गए नल जल की भेंट

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जिला स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत 27 पंचायतों में हुए चुनाव की मतगणना मैं यह देखने को मिला कि इस बार मतदाताओं ने अधिकांश पुराने मुखिया को नकार दिया है और और अधिकांश मुखिया नल जल एवं घर-घर शौचालय योजना के भेंट चढ़ गए हैं ।
मात्र तीन या चार मुखिया ही अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार जमुआ पंचायत के पूर्व मुखिया बाबू साहब तिवारी अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं
वही बिन बलिया पंचायत से मधुमाला देवी मलदहिया पोखरिया पंचायत से सनाउल्लाह अंसारी हरदी टेढ़ा पंचायत से सजदा खातून शेरहवा पंचायत से अनूपधर दुबे बनवारीया पंचायत से सुषमा देवी मनवा परसी पंचायत से शांति देवी धूमनगर पंचायत से रश्मि कुमारी शिकारपुर पंचायत से राहुल कुमार जायसवाल मुखिया चुने गए हैं समाचार लिखे जाने तक मतगणना का कार्य जारी था