संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
16अक्टूबर.25 को बेतिया पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि लौरिया थाना अंतर्गत ग्राम कंधवलिया में दीपक पटवा शराब का कारोबार कर रहा है एवं अपने घर में शराब के साथ-साथ अवैध आर्म्स छुपाकर रखे हुआ है।
पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गयाl पुलिस टीम द्वारा ग्राम कंधवलिया में दीपक पटवा के घर पर विधिवत छापामारी की गई तो घर के अंदर दीपक पटवा एवं हरीश कुमार सिंह को एक पिस्टल ,एक देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ-साथ 92 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में लोरिया थानाकांड संख्या तीन 328/25 दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी
1. पिस्टल-1
2.देसी कट्टा-1
3. जिंदा गोली-3
4. खोखा-9
5. शराब-92 लीटर
गिरफ्तारी
1. दीपक पटवा पिता ओमप्रकाश पटवा ग्राम कंधवलिया ब्रह्म स्थान थाना लौरिया।
2. हरीश कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह पिता बुचन कुमार सिंह ग्राम सीतापुर थाना लौरिया दोनों जिला पश्चिम चंपारण बेतिया।