Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News 18 किलो 200 ग्राम चरण के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर पुलिस ने करीब 18 किलो चरण के साथ दो नेपाली नागरिकों को धर दबोचा है । बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 80 लख रुपए बताई गई है।

Bihar News Two Nepalese smugglers arrested with 18 kg 200 gm Charan

उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल सवार तस्कर नेपाल से तस्करी कर कुछ मादक पदार्थ बेतिया लाने वाले हैं ।सूचना के आलोक में नगर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तस्करों को पकड़ने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नेपाल दो मोटरसाइकिल सवार नेपाली तस्कर को धर दबोचा गया ।पुलिस ने उनके पास से प्लास्टिक में लपेटे 36 पैकेट चरस बरामद किया गया।Bihar News Two Nepalese smugglers arrested with 18 kg 200 gm Charan

जिसका वजन 18 किलो 200 ग्राम बताया गया है ।पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल भी जप्त किया है। गिरफ्तार तस्कर नेपाल के परसा जिला के लंगडी थाना के लंगडी निवासी संजय पटेल 38 वर्ष पिता राजेंद्र पटेल एवं पोखरिया थाना के मुड़ली निवासी शिवजी महतो कमकर 42 वर्ष पिता दशरथ महतो बताया गया है ।छापामारी टीम में दरोगा मोहम्मद मुमताज आलम, नरेश कुमार ,ऋतुराज जायसवाल ,राजन कुमार आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स