Bihar news विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन एवं बाइक बाइक दुर्घटना में दो की मौत, एक ने की आत्म हत्या
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई बाइक एवं वाहन दुर्घटना में जहां दो लोगों की मौत हो गई वही एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात सहोदरा थाने के वनबैरिया गांव मे निवासी कृष्णा बैठा 26 वर्ष सीता स्वर्गीय ग्रहण बैठा ने गर्दन में फांसी लाकर अपने घर में ही आत्महत्या कर लिया आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है उधर गोपालपुर थाना क्षेत्र के सरगटिया रोड में नोनिया टोला मौत के पास ट्रैक्टर एवं बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार राजकुमार पाल 14 वर्ष पिता अखिलेश राहुल की मौत हो गई जो सहरसवा निवासी बताया गया है इधर बुधवार की सुबह योगापट्टी थाना हरपुरवा ग्राम के पास रोड हादसे में एक गैस एजेंसी के मैनेजर के घटनास्थल पर ही मौत हो गई सभी शव को लेकर पुलिस ने जीएमसीएच बेतिया में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया




