Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news एनएच से पक्की फुलवारी मुहल्ला रोड में दोनों तरफ से बनेगा दो दो फीट चौड़ा नाला: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम के वार्ड 5 स्थित पक्की फुलवारी मुहल्ले बीते करीब एक दशक से स्थाई जल जमाव की समस्या का समाधान रविवार को निकाल लिया गया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि पक्की फुलवारी मुहल्ले के समीप अरुण सिंह जी के निजी प्लॉट से होकर राष्ट्रीय।

Bihar news Two feet wide drain will be built on both sides of the paved Phulwari Mohalla road from NH: Garima

उच्च पथ 727 तक में निकाले गए 16 फीट चौड़े निजी रोड के किनारे से सार्वजनिक नाला निकालने का स्थानीय स्तर पर विरोध के कारण यह समस्या बनी हुई थी। श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि पारंपरिक नाला पूर्व से बह रहे होने को लेकर प्रशासनिक प्रयास के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था। महापौर ने बताया कि उन्होंने अरुण सिंह जी के निजी भूखंड पर स्थाई जल जमाव की समस्या वर्षों से निदान नहीं निकल पाया था। इससे वहां सालोभर जल जमाव रहने की समस्या को लेकर उन्होंने अरुण कुमार सिंह से बात की। घंटों बात कर के नाला निर्माण सबके लिए जरूरी होने की बात बताकर उनको नाला निर्माण के लिए तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी आप और खास नाला सबकी जरूरत की बात करने पर उक्त रोड के दोनों तरफ दो दो फीट का आरसीसी नाला निर्माण सुनिश्चित हो गया है।

Bihar news Two feet wide drain will be built on both sides of the paved Phulwari Mohalla road from NH: Garima

इसके लिए अमीन और संवेदक प्रतिनिधि के साथ पहुंचीं महापौर के घंटों की मध्यस्थता के बाद वर्षों पुरानी इस जटिल समस्या का निदान आखिर कार निकल गया। महापौर श्रीमती सिकारिया के साथ मौके पर मौजूद अमीन मो. मुजम्मिल, मुन्ना गुप्ता, घारी प्रभारी तबरेज आलम इत्यादि की भी समस्या के निदान में भागीदारी रही।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स