Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar news ट्रक की ठोकर से दो बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बृहस्पतिवार के रात्रि के समय रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चमुआ स्कूल के पास अज्ञात ट्रक के ठोकर लगने से दो बाइक सवार 1.संतोष सहनी, उम्र 25वर्ष, पिता राजवंशी सहनी, गांव मढिया मलाही टोला,थाना शिकारपुर, 2. दिलीप सहनी, उम्र 17वर्ष, पिता मोचन सहनी, गांव जुड़ा पाकड़, थाना -रामनगर, की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई।