Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News एक देसी एक नाली बंदूक के साथ दो गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बगहा पुलिस जिला अंतर्गत नौरंगिया थाना की पुलिस ने एक देशी एक नाली बंदूक, एक जिन्दा कारतूस के साथ दो लोग को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीटीआर क्षेत्र के नौरंगिया जंगल से उन्हें गिरफ्तार किया है। बताया जाता
है कि नौरंगिया जंगल में किसी घटना को अंजाम देने के लिए छुपे हुए थें

Bihar News Two arrested with a country made gun
नौरंगिया थाना अध्यक्ष अजय कुमार के अनुसार शनिवार की शाम गुप्त सुचना मिली कि कुछ अपराधी नौरंगिया जंगल के राजगढ़ी से 500 मीटर भीतर जंगल में एक के पेड़ के नीचे छुपे हुए हैं . इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पु.स .अ.नि. धमेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई

.Bihar News Two arrested with a country made gun

छापेमारी के दौरान अपराधिक घटना के फिराक में लगे दो लोगों को एक देसी बंदुक व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। नौरंगिया थाना अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के नौरंगिया वार्ड 15 निवासी ठगई बीन 40 वर्ष व मंसी बीन 55 वर्ष शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स