Bihar News एक देसी एक नाली बंदूक के साथ दो गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बगहा पुलिस जिला अंतर्गत नौरंगिया थाना की पुलिस ने एक देशी एक नाली बंदूक, एक जिन्दा कारतूस के साथ दो लोग को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीटीआर क्षेत्र के नौरंगिया जंगल से उन्हें गिरफ्तार किया है। बताया जाता
है कि नौरंगिया जंगल में किसी घटना को अंजाम देने के लिए छुपे हुए थें
नौरंगिया थाना अध्यक्ष अजय कुमार के अनुसार शनिवार की शाम गुप्त सुचना मिली कि कुछ अपराधी नौरंगिया जंगल के राजगढ़ी से 500 मीटर भीतर जंगल में एक के पेड़ के नीचे छुपे हुए हैं . इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पु.स .अ.नि. धमेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई
.
छापेमारी के दौरान अपराधिक घटना के फिराक में लगे दो लोगों को एक देसी बंदुक व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। नौरंगिया थाना अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के नौरंगिया वार्ड 15 निवासी ठगई बीन 40 वर्ष व मंसी बीन 55 वर्ष शामिल है।