संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम चम्पारण जिला कार्यालय बेतिया में त्रिपुरा पार्टी राज्य कमिटी के सचिव का. गौतम दास के आकस्मिक निधन पर एक मिनट का मौन रख कर गहरा शोक व्यक्त किया गया ।

गोपाल दास फ़ाइल फोटो
आज त्रिपुरा की पार्टी के लिए सबसे ज्यादा जरुरत का. गौतम दा की थी । उस समय कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया ।
एक तरफ भाजपा के गुण्डो द्वारा त्रिपुरा पार्टी पर हमला करना , अगरतला स्थित पार्टी कार्यालय को जला देना , गाड़ियों को तोड़ देना तथा पार्टी कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले होना , वैसे में का. गौतम दा का त्रिपुरा के पार्टी , जन संगठन तथा हमदर्दों को छोड़ जाना , पार्टी के लिए असहनीय वेदना है ।

गोपाल दास फ़ाइल फोटो
पश्चिम चंपारण जिला कमिटी इस विकट दुख की घड़ी में त्रिपुरा पार्टी और जनता के साथ खड़ी है ।