Bihar News: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा (बिहार) में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में वृक्षारोपण

बिहार संवाददाता
बिहार: शिक्षा शास्त्र विभाग, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा (बिहार) की संगीत शिक्षिका श्रीमती नेहा कुमारी जी के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रभारी प्रोफेसर इंचार्ज डॉक्टर नरेश कुमार एवं B.Ed विभागाध्यक्ष डॉ0 सुशील कुमार, M.Ed विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ0 बुद्ध प्रिय, एवं प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रधारी यादव तथा बीएन मंडल विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ0 पंचानन मिश्रा, डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 रीता सिंह, डॉ0 शशांक मिश्रा, डॉ0 शिवेन्द्र प्रताप सिंह एवं शिक्षा शास्त्र विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियाें द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम के संदर्भ में शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ0 नरेश कुमार व अन्य सभी ने संगीत शिक्षिका नेहा कुमारी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा प्रोफेसर इंचार्ज ने बताया की जीवन को प्रासंगिक बनाने के लिए हमें पर्यावरण को बचाना हाेगा और इसके लिए हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम सभी मिलकर पर्यावरण को हरा भरा बनायें, जब पर्यावरण शुद्ध होगा तभी मानव एवं अन्य जीव धारियों का उत्तम जीवन यापन हो सकेगा।
इसी क्रम में M.Ed विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बुद्ध प्रिय जी ने बताया की वृक्षारोपण करने से जनजीवन आसान होता है तथा हम को प्राणवायु प्राप्त होती है। अंत में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के B.Ed. विभागाध्यक्ष डॉ0 सुशील कुमार ने वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शिक्षा शास्त्र विभाग की संगीत शिक्षिका नेहा कुमारी को दीर्घायु एवं सफल जीवन की शुभकामनाएं दी।