Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News- कृषि सांख्यिकी का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

23 अक्टूबर को प़खण्ड सिधाव के सभागार में कृषि सांख्यिकी वर्ष 2024-25 का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

Bihar News- Training program on agricultural statistics organizedआज के प्रशिक्षण में में प़खण्ड बगहा 1, बगहा 2, रामनगर, मधुबनी,पिपराही, भितहा, एवं ठकराहा के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, प़खण्ड कृषि पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, प़खण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य विषय खरीफ फसल कटनी, अगहनी फसल कटनी , टीआरएस, सामान्य जींसबार ,खेसरा पंजी की तैयारी करना था।Bihar News- Training program on agricultural statistics organized

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स