Breaking Newsबिहार

Bihar News–आज दिनांक 30मार्च 2023को सुनील इंटरप्राइजेज ,बिदुपुर में प्लेटिना 110 CC ABS चैलेंज कैंप का आयोजन मोहिउद्दीनपुर ढाला के समीप पर कराया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/बिदुपुर स्टेशन बरांटी।वैशाली बजाज के जेनरल मैनेजर श्री राकेश कुमार एवम बजाज फाइनेंस के क्रेडिट सेल्स मैनेजर धीरेन्द्र कुमार धीरज एवम सुनील इंटरप्राइजेज के प्रॉप्राइटर सुनील कुमार सिंह जी के द्वारा किया गया जिसमे लोगो को प्लेटिना 110 ABS का टेस्ट राइड कराया गयाBihar News--आज दिनांक 30मार्च 2023को सुनील इंटरप्राइजेज ,बिदुपुर में प्लेटिना 110 CC ABS चैलेंज कैंप का आयोजन मोहिउद्दीनपुर ढाला के समीप पर कराया गया

जो लोगो को काफ़ी पसंद आई , वैशाली बजाज और सुनील इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों के द्वारा उपभोक्ताओं एवम चालको को ABS (एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम) की जानकारी भी दी गई, वैशाली बजाज के महाप्रबंधक श्री राकेश कुमार सिंह और मनीष कुमार (कमांड एरिया मैनेजर) के द्वारा बताया गया के ABS एक आधुनिक तकनीक है जो सिर्फ पूरी दुनिया में बजाज ऑटो के द्वारा ही ग्राहकों यह सुबिधा ११० सीसी सेगमेंट में मिलती है प्लेटिना जो विश्व की सबसे सस्ती एवम सुरक्षित ABS बाइक है जो अपने अचूक ब्रेकिंग सिस्टम से आप को दुर्घटना का शिकार होने से बचाता हैं ABS ऑन होने से बाइक फिसलने का खतरा बिल्कुल नही होता।ग्राहकों को लोन एवम एक्सचेंज की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई ।Bihar News--आज दिनांक 30मार्च 2023को सुनील इंटरप्राइजेज ,बिदुपुर में प्लेटिना 110 CC ABS चैलेंज कैंप का आयोजन मोहिउद्दीनपुर ढाला के समीप पर कराया गया

सुनील कुमार जी प्रॉप्राइटर के द्वारा बताया गया के बजाज आप को कम से कम 5999/ रुपए में लोन की सुविधा देता है , सुनील इंटरप्राइजेज की सेल्स टीम से ऋतुराज कुमार, राजेश कुमार , सुजीत कुमार,संतोष कुमार ,अभिषेक कुमार और अंजलि कुमारी एवम एक्टिविटी कॉर्डिनेटर आशुतोष राणा मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स