Breaking Newsबिहार

Bihar news पटना मे आज नीतीश कुमार पूरे अधिकारियों के साथ शराबबंदी समीक्षा बैठक कर रहे थे और बिहार कासरकारी अधिकारी शराब के नंशे मे चूर था

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली/पटना मे आज शराबबंदी पर पूरे आलाधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा मीटिंग कर रहे थे।और वैशाली जिला मे सरकारी सेवक शराब पीकर दिन मे हंगामा मचा रहे थे।कुछ ऐसी है बिहार सरकार का शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे महनार प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी एमो साहब अरूण कुमार सिह शराब सेवन के बाद हंगामा करने के आरोप मे गिरफ्तार किए गये।24 नवंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर EVMसीलिंग का काम गांधी हाईस्कूल मे चल रहा था।

 

Bihar news पटना मे आज नीतीश कुमार पूरे अधिकारियों के साथ शराबबंदी समीक्षा बैठक कर रहे थे और बिहार कासरकारी अधिकारी शराब के नंशे मे चूर थातभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नशे मे हंगामा करने लगा।सूचना पर सहदेई ओपी की थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने गिरफ्तार कर लिया।जाऔच मे शराब सेवन की पूष्टि हूआ।

 

Bihar news पटना मे आज नीतीश कुमार पूरे अधिकारियों के साथ शराबबंदी समीक्षा बैठक कर रहे थे और बिहार कासरकारी अधिकारी शराब के नंशे मे चूर थागिरफ्तारी की सूचना पर महनार के अनुमंडल मे हड़कंप मच गया।थानाध्यक्ष के इस बड़े कारवाई की चर्चा जिले मे हो रही है।वही गिरफ्तार प्रखंड पदाधिकारी एमो अरूण कुमार सिह ने कहाँ गड़बड़ी नही होने देने पर हमे गलत आरोप मे फसाया जा रहा है।हालांकि शराब सेवन के सवाल पर एमो ने चुप्पी साध ली है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स