Bihar news: नशे में धुत सेना के जवान द्वारा की गई फायरिंग में उसकी पत्नी सहित तीन महिलाएं घायल

संवाददाता : मोहन सिंह बेतिया
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे में धुत सेना के जवान द्वारा गोली चलाई जाने से उसकी पत्नी समेत दो महिला एवं एक बच्ची की घायल होने का मामला प्रकाश मैं आया है तीनों घायलों की जीएमसीएच बेतिया में की जा रही है सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने सेना के जवान को गिरफ्तार कर लिया है मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के बरवत सेना गढ़वा टोला निवासी सेना के जवान नरेश साह छुट्टी पर अपने घर आया था ।
रविवार की रात नरेश साह नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने इसका कड़ा विरोध किया जिस पर आक्रोशित होकर जमान नरेश साह अपनी पत्नी को घर में बंद कर बुरी तरह पिटाई करने लगा मौका पाकर पत्नी ने घर का दरवाजा खोल कर भाग निकली और गांव के महिलाओं के झुंड में जा छिपी उसके बाद नशे में धुत जवान नरेश साह ने अपने निजी बंदूक से हवा में दो फायर किया और तीसरा फायर अपनी पत्नी पर दाग दिया
जिससे उसकी पत्नी समेत एक अन्य ग्रामीण महिला और एक बच्ची गोली लगने से घायल हो गए गोली तीनों के पैर में लगी है जो खतरे से बाहर बताई गई है घायलों में पत्नी अनीता देवी 30 वर्ष पालमती देवी 45 वर्ष एवं काजल कुमारी 15 वर्ष शामिल है सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस में सेना के जवान नरेश साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया