Bihar News-पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के जन विश्वास यात्रा के समस्तीपुर जाने के क्रम में पातेपुर विधान सभा के हजारों लोगों ने पूर्व उप मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /पातेपुर । पूर्व उप मुख्यमंत्री का गारा से बहुआरा तक विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में बरडीहा एवम बहुआरा चौक पर कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी एवम तेज प्रताप के रथ को रोकने के बाद विवश होकर रथ के छत पर चढ़कर अभिवादन किया।
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि दस लाख नौकरी देने का वादा किया था। जिसमें लगभग पांच लाख युवाओं को विभिन्न विभागों में रोजगार दिया। जिससे कुछ लोगों को पेट में जलन होने लगी। और उससे लोक प्रियता से घबराकर पलटू चाचा पलटी मार दिया। लेकिन अभी खेला बाकी हैं, लोक सभा चुनाव एवम विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी। इस अवसर पर पूर्व विधायिका प्रेमा चौधरी के नेतृत्व में स्वागत सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख राज नारायण राय, पूर्व जिला परिषद सीता राम राय, पातेपुर प्रमुख रेणु देवी पति गणेश राय, पूर्व उप प्रमुख मुकेश कुमार उर्फ पिंटू राय, मुखिया राम प्रवेश राय, मुखिया पति,तारा पासवान, युवा नेता गुड्डू यादव, अरविंद राय, जप्पी यादव, नटवर, रविंद्र राय उर्फ बाबा,अभिषेक चौधरी,यादव,अनुपम यादव सतीश यादव संजय पटेल, पूर्व मुखिया राम बालक राय, मिथलेश राय, प्रखंड अध्यक्ष मकबूल अंसारी, मुखिया जीवछ राय, सावन कुमार, संजय कुमार उर्फ भीम, देव कुमार साहनी, प्रो यासिर,पंकज यादव, समेत हजारों लोग मौजूद थे।