Breaking Newsबिहार

Bihar News-योगी स्थान चौक पर एक साल बाद भी पुल नहीं बनने से लोगों में भारी आक्रोश

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

राजापाकर– प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली योगी स्थान से प्रखंड कार्यालय को जाने वाली सड़क में योगी स्थान चौक पर घाघरा नदी पर स्थित पुराने पुल को तोड़कर एक साल पहले नया पुल बनाने के लिए सरकारी प्रक्रिया शुरू हुई. लेकिन एक साल बीतने के बाद भी पुल का निर्माण आज तक नहीं हुआ.

Bihar News-There is huge anger among the people due to bridge not being built at Yogi Sthan Chowk even after a year.

जिससे पश्चिम दिशा से हाजीपुर,  बेरई ,नारायणपुर बेलकुंडा चौक से सीधे प्रखंड कार्यालय जाने के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस संबंध में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुल के ठेकेदार हरि नारायण राय द्वारा  बताया गया कि पुल पहले ईंट के पिलर पर बनाया जाना था. लेकिन अब इसे पुरा वर्क पीसीसी ढलाई से करना है. अब नए एस्टीमेट बनने के बाद टेंडर होगा तब निर्माण कार्य शुरू होगा .उनके द्वारा 6 माह पूर्व बताया गया था लेकिन 6 माह बाद भी आज तक पुल निर्माण निगम द्वारा पुल का निर्माण नहीं किया गया. वही डायवर्सन भी पुल के बगल में ऐसा बनाया गया है कि प्रतिदिन दो पहिए, चार पहिए वाहन वाले दुर्घटना के शिकार होते हैं. जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

Bihar News-There is huge anger among the people due to bridge not being built at Yogi Sthan Chowk even after a year.

स्थानीय लोजपा नेता प्रेम कुमार यादव, तपसी प्रसाद सिंह, राजीव रंजन, बबलू कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, सीताराम सिंह ,शिवनाथ सिंह आदि लोगों ने पुल निर्माण निगम के कार्यपालिका अभियंता से शीघ्र पुल निर्माण की मांग की है नहीं तो सभी ग्रामीण जनता सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन करने को बाद होंगे

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स