Breaking Newsबिहार
Bihar News: ट्रक ने बाईक सवार युवक को कुचला एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महनार हाजीपुर मुख्य पथ के देसरी थाना क्षेत्र के सुलतानपुर अठाईस टोला के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से पास के ही एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।घटना से आक्रोसित लोगो ने हाजीपुर महनार सड़क को जाम कर दिया है।मृतक सुलतानपुर निवासी लालु राय का पुत्र दिपक कुमार बताया जा रहा है।सूचना पाकर देसरी थाना के पुलिस एक टीम के साथ मौके बारदात पर पहुंच गये है।और लोगो को समझाने मे लगे है मगर आक्रोसित ग्रामीणों मानने को तैयार नहीं है।वह ट्रक चालक की गिरफ्तारी वारंट मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे है।खबर लिखे जाने तक सड़क पर ही शव रखकर ग्रीमीणजन जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे।