Bihar news बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन का राज्य सम्मेलन 21 और 22 जनवरी को बेतिया में होगा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन की पश्चिम चंपारण जिला कमेटी की बैठक का. प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में हुई । बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश संघ और भाजपा के लोग कर रहे हैं । देश में तनाव पैदा किया जा रहा है। दलित वर्ग पर लगातार हमले हो रहे हैं ।
महिलाओं की अस्मत लूटने वाले भाजपा नेताओं को सरकारी संरक्षण मिल रहा है । अल्पसंख्यकों को गरबा में प्रवेश के नाम पर खंभे में बांधकर पीटा जा रहा है । इस तरीके से पूरा संघीय ढांचा खतरे में पड़ा हुआ है।
ऐसी स्थिति में हमें अपने संगठन को मजबूत बनाना है । इसी उद्देश्य से पश्चिम चंपारण के तमाम पंचायत सम्मेलन , शाखा सम्मेलन तथा अंचल सम्मेलन किया जा रहा है ।इसके बाद जिला सम्मेलन , राज्य सम्मेलन भी होगा ।
बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन का राज्य सम्मेलन 21और 22 जनवरी को बेतिया में करने की जवाबदेही पश्चिम चंपारण को दिया गया है । इस सम्मेलन में पूरे बिहार से 350 चुने हुए प्रतिनिधि भाग लेंगे ।जिसका मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय महासचिव तथा संयुक्त सचिव डॉ विक्रम सिंह होंगे । इसकी तैयारी के लिए शीघ्र ही पश्चिम चंपारण में स्वागत समिति बनाई जाएगी और सम्मेलन स्थल का चयन भी किया जाएगा।
बैठक में का. अवध बिहारी प्रसाद , शिवजी राम , सदरे आलम , मुस्तकीम साई , बाढू राम , दुआ हकीम अंसारी आदि लोगों ने भाग लिया ।