Breaking Newsबिहार

Bihar News-बिदुपुर इस्माईलपुर गाँव मे जगतगुरू रामनुचार्य गोविनाचार्ज श्री गुप्तेश्वर जी महाराज के मुखारविंद से हो रही श्री रामकथा के छठे दिन हूए

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /बिदुपुर इस्माईलपुर । आज राम विवाह पर कथा की संगीतमय मधुर प्रस्तुती की गई। विश्वामित्र मुनि द्वारा ऋषियो को परेशान करने वाले राक्षसो का संहार करने के लिए दशरथ से जब राम लक्ष्मण को मांग कर ले जाने के बाद जनकपुर में पहुंचे जहां माता जानकी और राम लक्ष्मण और उनके सखियों के बीच हुए प्रसंग पर संगीत के माध्यम से बताया। इस बीच गुरु के आदेश पर राम लक्ष्मण दोनों भाई वाटिका से फूल तोड़ने पहुंचे जहां पहले से उपस्थित सखियों के साथ माता सीता भी मौजूद थी। साखियों ने पुष्प तोड़ने से मना कर दिया। जिसके बाद संगीत के माध्यम से आगे की प्रस्तुति की। तत्पश्चात जनक जी के धनुष यज्ञ में विश्वामित्र जी के साथ पधारे। तब महाराज जी द्वारा धनुष भंग लीला और जयमाला की कथा सुनाई गई।

Bihar News- The sixth day of Shri Ram Katha being narrated by Jagatguru Ramanucharya Govindachar Shri Gupteshwar Ji Maharaj took place in Bidupur Ismailpur village

आज के कथा की शुरुआत यजमान के रूप में सतीश सिंह, गुलशन कुमार और नलिनी भारद्वाज के द्वारा भगवान और रामायण जी की पूजा आरती से शुरू हुई। जिसके बाद यजमान सतीश सिंह द्वारा उपस्थित सभी लोंगों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।

Bihar News- The sixth day of Shri Ram Katha being narrated by Jagatguru Ramanucharya Govindachar Shri Gupteshwar Ji Maharaj took place in Bidupur Ismailpur village

तत्पश्चात कथा समिति के अध्यक्ष उमानाथ सिंह, नलिनी भारद्वाज और पुजारी घनश्याम सिंह को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया। संचालन में सभी ग्रामीणों के साथ साथ मुख्य रूप से विवेक, सोनू, किंसु, हरिओम, अनिल कुमार, कृष्णमोहन सिंह के साथ अन्य लोग लगे रहें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स