Breaking Newsबिहार

Bihar News-हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हुआ शिवालय

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /पातेपुर ।
पातेपुर प्रखण्ड के विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक हेतु शिव भक्तों की भीड़ से सोमवार को दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही जिससे मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा ।

Bihar News-The Shiva temple resonated with the chants of Har Har Mahadevपातेपुर प्रखण्ड के दभइच स्थित पौराणिक अंकुरित शिव मंदिर बाबा दरवेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिये आस पास के दर्जनों गांव के हजारों श्रद्धालुओं ने तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक किया .सोमवारी को लेकर मंदिर को अच्छी तरह सजाया गया वही संध्या में शिव लिंग को शृंगार किया गया.तीसरी सोमवारी के व्यवथापक रमाकांत गिरि अमर गिरि,राजीव गिरि,रमेश गिरि ने जानकारी देते बताया कि तीसरी सोमवारी को अन्य सोमवारी की अपेक्षा कावरियों की संख्या अधिक देखी गई वही रात्रि बारह बजे के बाद जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही.बाबा दरवेश्वर नाथ की महिमा जिले के अलावे कई जिलों में चर्चित है।

Bihar News-The Shiva temple resonated with the chants of Har Har Mahadev

वही प्रखण्ड क्षेत्र के पातेपुर थाना परिसर स्थित चक्रवर्ती धाम,तीसीऔता थाना परिसर स्थित शिव शक्ति धाम,बरडीहा,मालपुर,भरथीपुर,मडैडीह,डुमरा,आदि शिव मंदिरों में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी जलाभिषेक किया.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स