Bihar News-हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हुआ शिवालय

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /पातेपुर ।
पातेपुर प्रखण्ड के विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक हेतु शिव भक्तों की भीड़ से सोमवार को दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही जिससे मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा ।
पातेपुर प्रखण्ड के दभइच स्थित पौराणिक अंकुरित शिव मंदिर बाबा दरवेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिये आस पास के दर्जनों गांव के हजारों श्रद्धालुओं ने तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक किया .सोमवारी को लेकर मंदिर को अच्छी तरह सजाया गया वही संध्या में शिव लिंग को शृंगार किया गया.तीसरी सोमवारी के व्यवथापक रमाकांत गिरि अमर गिरि,राजीव गिरि,रमेश गिरि ने जानकारी देते बताया कि तीसरी सोमवारी को अन्य सोमवारी की अपेक्षा कावरियों की संख्या अधिक देखी गई वही रात्रि बारह बजे के बाद जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही.बाबा दरवेश्वर नाथ की महिमा जिले के अलावे कई जिलों में चर्चित है।
वही प्रखण्ड क्षेत्र के पातेपुर थाना परिसर स्थित चक्रवर्ती धाम,तीसीऔता थाना परिसर स्थित शिव शक्ति धाम,बरडीहा,मालपुर,भरथीपुर,मडैडीह,डुमरा,आदि शिव मंदिरों में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी जलाभिषेक किया.