संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
दरूआबारी गांव से दोन नहर होते हुए वाल्मीकिनगर जाने वाली पथ का निर्माण शीघ्र होगा। इस हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। इस बावत वन विभाग द्वारा एनओसी निर्गत कर दिया गया है। सड़क निर्माण हेतु सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब डीपीआर तैयार करते हुए टेंडर आदि की प्रक्रिया शेष है। इस कार्य को पूर्ण करने के बाद सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा।
ज्ञातव्य हो कि समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री, बिहार, नीतीश कुमार के समक्ष स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उक्त सड़क के निर्माण हेतु आग्रह किया गया था। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया था कि अविलंब उक्त सड़क का निर्माण कराने हेतु कार्रवाई करें।
इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी, कुंदन द्वारा सड़क निर्माण हेतु की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, दोन कैनाल, रामनगर तथा एसडीओ, दोन कैनाल द्वारा बताया गया कि वन विभाग द्वारा उक्त सड़क निर्माण हेतु एनओसी निर्गत कर दिया गया है। इसके साथ ही सड़क निर्माण हेतु सर्वें का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। अब इसका डीपीआर तैयार करते हुए टेंडर की प्रक्रिया की जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि यह कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। उच्चस्तर पर लगातार प्रत्येक कार्रवाई की समीक्षा की जा रही है। इस सड़क का निर्माण तत्परतापूर्वक अविलंब कराना सुनिश्चित किया जाय।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।