Bihar news : बहादुरगंज देसीयाटोली में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मृतक की पत्नी ने ही रची थी साजिश

संवाददाता:- मंटू राय
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत देसीयाटोली में हुए हत्याकांड का खुलासा किशनगंज पुलिस ने की, मृतक की पत्नी ने ही रची थी साजिश *वैज्ञानिक तरीके से पूर्ण हुआ अनुसंधान*
किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया, उक्त टीम में बहादुरगंज थानाध्यक्ष, कोचाधामन थानाध्यक्ष, पोवाखाली थानाध्यक्ष, सुखानी थानाध्यक्ष तकनीकी शाखा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी शामिल थे। उक्त टीम द्वारा घटनास्थल का कई बार निरीक्षण कर आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से साक्ष्य संकलन करते हुए, महेंद्र लाल उर्फ मेन को गिरफ्तार किया गया, पूछताछ के दौरान बताएं कि, पिछले 5 वर्षों से मृतक की पत्नी सुनीता देवी से इनका अवैध संबंध रहा, जिसकी जानकारी मृतक को थी, जिसको लेकर मृतक द्वारा इस अवैध संबंध का निरंतर विरोध किया जा रहा था, तथा अपनी पत्नी को गाली गलौज एवं मारपीट करते थे 8 महीने पूर्व महेंद्र उर्फ मेन द्वारा एक छोटा मोबाइल खरीद कर सुनीता को दिया गया था घंटों बातें हुआ करती थी घटना के 1 दिन पूर्व इसी अवैध संबंध को लेकर मृतक एवं महेंद्र के बीच गाली गलौज की घटना हुई थी, तत्पश्चात संध्या में महेंद्र एवं सुनीता के बीच घटना कार्य करने के संबंध में योजना को अंतिम रूप दिया गया, योजना अनुसार रात्रि महेंद्र उस समय केबल जांघिया पहने हुए चाकू के साथ मृतक के घर आया तथा योजना अनुसार मृतक की पत्नी ने दरवाजे के एक दीवार को बंद एवं दूसरे को सटा कर रखी थी, महेंद्र उर्फ मेन, अंदर घुस कर दीवालों के तरफ सोए हुए, लालचंद्र के गले पर चाकू से वार करके फरार हो गया एवं चाकू को छुपा दिया तथा सुनीता देवी द्वारा साक्ष्य छुपाने की नियत से महेंद्र उर्फ मेन के द्वारा दिया गया मोबाइल को फेंक दिया गया महेंद्र उर्फ मेन की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को मेन के ही जलावन वाले घर से बरामद किया गया
तत्पश्चात मृतक की पत्नी सुनीता देवी जुर्म को स्वीकार करते हुए, घटना हेतु रची गई षड्यंत्र के बारे में विस्तृत रूप से बताएं एवं इस षड्यंत्र में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी बताइए तथा बताएं कि पुलिस को गुमराह करने स्वयं एवं अपने प्रेमी महेंद्र उर्फ मेन को बचाने तथा ग्रामीण राजनीति से प्रेरित होकर तथा बहकावे में आकर फर्द बयान में निर्दोष लोगों का नाम बताइए, जिनकी पहचान की जा रही है उनके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।