Bihar News-भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में शहर के बागमुसा स्थित एकटु कार्यालय में संपन्न हुई

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर । जिला कमेटी ने आज से/ हक दो वादा निभाओ/जन अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इस अभियान के दौरान सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के दौरान 6000 से काम मासिक आय वाले 34%/ 94 लाख/आबादी को नीतीश कुमार की सरकार ने दो-दो लाख रुपया देने का वादा किया था, सभी गरीबों को पांच डिसमिल वास की जमीन देने, और मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने पक्का मकान देने का वादा किया था, इस वादे को पूरा करने के लिए माले हक दो वादा निभाओ जन अभियान शुरू करेगा जो अक्टूबर तक जारी रहेगा।
इस अभियान के दौरान एससी-एसटी, ईवीसी ओबीसी के लिए 65% आरक्षण देने के फैसले को संविधान के नवमी अनुसूची में शामिल करने की मांग भारत सरकार से की जाएगी। बैठक में शामिल सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुमन कुमार, रामबाबू भगत, पवन कुमार सिंह, राम पारस भारती, संगीता देवी, ज्वाला कुमार, कमल देवनारायण भगत, आदि माले नेताओं ने अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में इस अभियान को व्यवस्थित रूप से शुरू करने का प्रारूप पेश किया। 16 जुलाई को पटना के रविंद्र भवन में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन में पार्टी और जन संगठनों के सभी जिला कमेटी सदस्यों, पार्टी के प्रखंड कमिटियों को शामिल कराने पर भी चर्चा हुई।
28 जुलाई से 31 जुलाई तक पार्टी के संस्थापक महासचिव कामरेड चारु मजूमदार के शहादत दिवस पर जिले के सभी ब्रांचो में बैठक कर,पार्टी सदस्यों को केंद्रीय कमेटी के 28 जुलाई के आह्वान और इस हक दो वादा निभाओ जन अभियान को सफल करने के लिए राजनीतिक रूप से गोलबंद किया जाएगा।