Breaking Newsबिहार

Bihar News-अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा जिला कमेटी की बैठक कमलदेव नारायण भगत के अध्यक्षता मे हुआ

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।जिला सचिव रामबाबू भगत के संचालन में रामचौरा स्थित भाकपा मालेकार्यालय परिसर में आयोजित हुई, बैठक में सात और आठ नवंबर 2023 को बेतिया में आयोजित संगठन के राज्य सम्मेलन को सफल करने पर विचार हुआ, संगठन की सदस्यता के अनुसार वैशाली जिला से 100 प्रतिनिधियों को चयनित किया गया, जो 6 नवंबर 2023 को बेतिया के लिए प्रस्थान करेंगे ।Bihar News-The meeting of All India Farm and Rural Mazdoor Sabha District Committee was held under the chairmanship of Kamaldev Narayan Bhagat.

इस दौरान पूरे जिला में व्यापक जन अभियान चलाकर 5 डिसमिल जमीन में आवास बनाकर गरीबों को देने, तेरसिया के भूदान परचाधारियों को पर्चा के जमीन पर कब्जा दिलाने, सभी वृद्ध, विधवा, विकलांग को ₹3000 मासिक पेंशन देने, पशुओं में फैलेलंपी बीमारी की रोकथाम, इलाज की व्यवस्था, लंपीबीमारीको आपदा घोषित करते हुए जिन किसानों के पशुओं की मौत हुई है उन्हें मुआवजा देने, फिलिस्तीन पर इजराइली हमले का विरोध करने के लिए जन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया ।

Bihar News-The meeting of All India Farm and Rural Mazdoor Sabha District Committee was held under the chairmanship of Kamaldev Narayan Bhagat.

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला प्रभारी विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, दलितों, महिलाओं,गरीबों पर, सामंती अत्याचार बढ़ाने वाली केंद्र की मोदी सरकार, भारतीय परंपरा के मुताबिक फिलिस्तीनी जनता के मुक्ति संघर्ष का समर्थन नहीं करके, अमेरिका के इशारे पर इजराइल के पक्ष में खड़ा है, जिसका पूरे दुनिया का मेहनतकशसमाज विरोध कर रहा है, हम सभी गांजा को इजरायल द्वारा खुला जेल में बदलने, दवा, पानी ,भोजन, केअभाव में हजारों बच्चों, महिलाओं को मार डालने, गाजा पर भारी बमबारी का विरोध करते हैं और फिलीस्तीन को आजादी देने की मांग करते हैं, उन्होंने खेग्रामस राज्य सम्मेलन को ऐतिहासिक रूप से सफल करने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया, बैठक को पवन कुमार सिंह, प्रेम माझी, रामबाबू पासवान, शिवचंद्र महतो, सुदर्शन भगत, विकास कुमार, बालेश्वर राम, शत्रुघ्न पासवान, सहित ।

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स