Bihar News: असम के रेलवे ठेकेदार का ड्राइवर डेढ करोड़ लेकर फरार राजापाकर पुलिस ने नाटकीय ढंग से जाल बिछा कर दिया अभियुक्त को गिरफ्तार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर-रविवार की दोपहर मे असम पुलिस के साथ राजापाकर थाना अध्यक्ष ने नाटकीय ढंग से जाल बिछा कर बैकुंठपुर ग्राम निवासी सुन्देश्वर राय के पुत्र प्रभु कुमार राय को किया गिरफ्तार।गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पुलिस ने84लाख50हजार रूपये बरामद किया।बाकी पैसे के बारे मे वह विभिन्न तरह के बहाने बना रहा है।घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनूसार आज दोपहर मे असम से पहुंची धरमतुल थानाध्यक्ष चिरंजीत कुमार बोरा राजापाकर थाना अध्यक्ष नौशाद आलम एस आई पंकज कुमार शर्मा एएसआई मनोज कुमार ने सैफ बलो के साथ बैकुंठपुर ग्राम के वार्ड नंबर6 के सुन्देश्वर राय के घर पर ड्राइवर प्रभु कुमार राय को गिरफ्तार के लिए जाल बिछाया परन्तु अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त मे नही आया।
थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि मोबाईल के जरिए मालिक से बात करने के दौरान पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर नाटकीय ढंग से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से नोटो से भरा एक बैग मिला जिससे84लाख50000हजार रूपये नगद बरामद किया गया।आगे थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे आज कोर्ट मे पेश किया जाएगा उसके बाद कल असम पुलिस को ड्राइवर प्रभु राय को सुपुर्द कर दिया जाएगा तथा कल ही असम पुलिस अपने साथ ले जाएगी।