Bihar News-भाकपा माले के रामचौरा लोकल कमेटी का सम्मेलन स्थानीय पार्टी कार्यालय में हाजीपुर प्रखंड प्रभारी रामबाबू भगत के अध्यक्षता में संपन्न हुई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर । सम्मेलन ने 11 सदस्यों की लोकल कमेटी का चुनाव किया, सर्वसम्मति सेजिसके सचिव कामरेड शत्रुघ्न पासवान चुने गए, लोकल कमेटी में शत्रुघ्न पासवान, मनोहर पासवान, कृष्ण भगत, देवेंद्र पासवान, महेश पासवान ,सतीश पासवान ,सुनील कुमार ,रणधीर राम, महेश पासवान सेकंड, चंद्रकला देवी ,और रामबाबू भगत चुने गए, यह चुनाव भाकपा माले, हाजीपुर प्रखंड लीडिंग टीम के सदस्य कामरेड गोपाल पासवान के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ, सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि फासीवादीमोदी की सरकार इस देश से लोकतंत्र और संविधान को समाप्त करना चाहती है, बिलकिस बानो कांड में 11 सजायाफ्ता को गृह मंत्रालय के निर्देश पर गुजरात की सरकार ने सजा माफ करके कानून का सीधा उल्लंघन किया है,
श्री यादव ने सुप्रीम कोर्ट के सजा बहालरखने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र अब भी जिंदा है, मोदी लाख कोशिश कर ले, इस देश से संविधान और लोकतंत्र को समाप्त नहीं कर सकते हैं, महंगाई बेरोजगारी चरम पर है, मोदी सहित सरकार के सभी मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जंन सवालों से बचने के लिए मोदी की सरकार ने श्री राम मंदिर उद्घाटन काव्यापक प्रचार कर देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण बनाना शुरू किया है, चारों शंकराचार्य ने 22 जनवरी के श्री राम मंदिर उद्घाटन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है, मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं, संविधान की शपथ लेकर प्रधानमंत्री बने हैं, और काम एक धार्मिक गुरु का कर रहे हैं, देश की जनता पूछना चाहती है गरीबों को 5 डिसमिल जमीन देकर 5 लाख की लागत से आवास बनाकर कब तक दिया जाएगा, मनरेगा को कृषि से जोड़कर साल में 200 दिन काम और ₹600 प्रतिदिन मजदूरी देने के लिए आप क्या कर रहे हैं, विवादित बिजली संशोधन बिल 2020 को वापस लेकर 200 यूनिट मुफ्त बिजली सभी गरीबों को देने के बारे में आपकी सरकार क्या सोच रही है, विधवा विकलांग और वृद्ध लोगों को 3000 मासिक पेंशन कब से दिया जाएगा, शहरी गरीबों के लिए रोजगार गारंटी योजना कब से आएगा, प्रधानमंत्री जी को इस सवाल पर जवाब देना चाहिए की किसान आंदोलन से किए गए वादे को आप कब तक पूरा करेंगे, देश की जनता आपके भुलावे में आने वाली नहीं है, उन्हें शिक्षा और रोजगार चाहिए भाकपा माले इस सवाल पर संघर्ष को तेज करेगी 16 जनवरी 2024 कोऐपवा और 18 जनवरी 2024 को खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर से जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित प्रदर्शन को सफल करने का उन्होंने किया
नवनिर्वाचित लोकल कमेटी के सचिव शत्रुघ्न पासवान द्वारा समापन भाषण के बाद सम्मेलन की कार्यवाही समाप्त की गई,