Bihar News चनपटिया हत्याकांड का अभियुक्त 24 घंटे के अंदर हुआ गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
चनपटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या एवं चचेरे भाई को बुरी तरह जख्मी किए जाने के मामले में बेतिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्यारे को गिरफ्तार करते हुए मामले का पूरी तरह उद्वेदन कर लिया है।
उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि इस मामले में चनपटिया थाना के बगही बनकट निवासी आफताब आलम पिता बबलू खान को मैन्युअल, तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उसने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसे रात वह अपने पिता जी का दवा लेकर मोटरसाइकिल से लौट रहा था उसी क्रम में उक्त दोनों युवकों सुजीत कुमार एवं साहिल कुमार को मोटरसाइकिल से धक्का लग गई। जिसके कारण दोनों चचेरे भाई उससे हाथा पाई पे व गाली गलौज तथा मारपीट करने लगे। जिस पर उसने चाकू निकाल कर हमला कर दिया और यह दोनों बुरी तरह जख्मी होकर गिर पड़े । यह देख आफताब वहां से भाग निकला। पुलिस गिरफ्तार आफताब आलम के पास से एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल बरामद किया है।