Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News नगर निगम की विकास योजनाओं में गुणवत्ता और समयबद्धता का पूरा ख्याल रखें संवेदक:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम क्षेत्र के लिए 4.72 करोड़ से अधिक की लागत वाली 55 योजनाओं की लौट्री बुधवार की शाम किया गया। सुविधा की दृष्टि से 55 ग्रुप में बंटी इन विकास योजनाओं की निविदा में शामिल कुल 48 संवेदकों के बीच लॉटरी निकाली गई। इन सभी विकास योजनाओं का आवंटित करने का कार्य नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया, कार्यपालक अभियंता मो. अनवर हुसैन, नगर आयुक्त शम्भू कुमार इत्यादि की उपस्थिति में किया गया।

Bihar News नगर निगम की विकास योजनाओं में गुणवत्ता और समयबद्धता का पूरा ख्याल रखें संवेदक:गरिमापूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न इस कार्यक्रम के मौके पर विशेष रूप से मुस्तैद महापौर श्रीमती सिकारिया ने नगर निगम के निरीक्षी पदाधिकारी, साइट इंचार्ज और अन्य वरीय अभियंतागण के साथ संवेदकों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम की एक एक योजना में गुणवत्ता के साथ समयवद्धता का दृढ़ता से पालन होना चाहिए। उन्होंने संवेदकों से विशेष तौर पर कहा कि प्रत्येक योजना के शिलापट पर अन्य के साथ आप लोगों का या आपकी एजेंसी का नाम होता है। योजना में खराबी या गड़बड़ी नजर आने पर लोग आपकी शिकायत और बेहतर दिखने पर आपकी बड़ाई करते हैं। इस लिए मेरा निवेदन होगा कि जनता जनार्दन की प्रशंसा प्राप्त होने को भी अपनी सामाजिक छवि का बड़ा मुनाफा मानकर कार्य को पूरा करें।

Bihar News नगर निगम की विकास योजनाओं में गुणवत्ता और समयबद्धता का पूरा ख्याल रखें संवेदक:गरिमाइस मौके पर सहायक अभियंता सुबोध कुमार, कनीय अभियंता मो.कयूम, कनीय अभियंता मनीष कुमार, अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी आदि की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स