Bihar News स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों की दो सप्ताह से हड़ताल जारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा के ए एन एम, सी एच ओ, डाटा आपरेटर सहित अन्य संविदा कर्मियों के हड़ताल का लगभग दो सप्ताह पूरा होने जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की सेवा चर्मरा गई है,
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा लेकिन सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी कान में तेल डालकर सोये हुए हैं, इनकी कोई सुधि लेने वाला नहीं है, पं चम्पारण एटक प्रभारी सह भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने इनके मांगों पर शीध्र विचार कर इनके हड़ताल को समाप्त करने की मांग सरकार एवं अधिकारियों से की है, इनकी मांगें जायज है, ये लोग अपनी सेवा स्थायी करने की मांग कर रहे हैं, जो लोग विगत 15 बर्षो से संविदा कर्मी के रूप में काम कर रहे हैं उनकी सेवा स्थायी होना अनिवार्य है, साथ ही फिल्ड में काम करने वाले मेडिकल स्टाफ को फेश हाजरी अनिवार्य कर दिया गया है जो कहीं से भी व्यवहारिक नहीं है उसे समाप्त किया जाना चाहिए, संविदा कार्मिको को अन्य कर्मियों की तरह लाभ मिलना चाहिए लेकिन एक ही विभाग में कार्यरत कर्मियों के लिए अलग अलग नियम बना कर सरकार फूट डालो शासन करो की नीति पर काम कर रही है जो कहीं से भी उचित नहीं है