Bihar News आवास योजना में लापरवाही करने वाले अधिकारियों, कर्मियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, इंदिरा आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि सभी आवास योजनाएं अत्यंत ही महत्वाकांक्षी है। यह जन कल्याण से जुड़ी हुई बेहद महत्वपूर्ण योजना है। क्रियान्वयन में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने निदेश दिया कि आवास योजना में रुचि नहीं लेने वाले, कम उपलब्धि वाले आवास सहायकों, पर्यवेक्षकों को शोकॉज करते हुए कार्य प्रगति में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करना सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अवास योजना-ग्रामीण के तहत भूमि के अभाव में जिन लाभुकों द्वारा अबतक आवास का निर्माण नहीं कराया गया है, उन्हें अविलंब भूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी लाभुकों के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। इस कार्य में लैंड बैंक की सहायता ली जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी डीसीएलआर स्वयं कार्य प्रगति का रिव्यू करेंगे और एक सप्ताह के अंदर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आवास योजना से जुड़े सभ्ज्ञी अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों के कार्य प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग की जाय।
उन्होंने निर्देश दिया कि आवास योजना से संबंधित अन्य लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए अविलंब निष्पादित करायें। प्रत्येक लाभुकों से बात करें तथा उनकी समस्याओं को सुनते हुए नियमानुकूल कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पंचायतों में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया जाय। शिविर में लाभुकों की समस्याओं को सुनें और उसका त्वरित गति से निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि फर्स्ट, सेकेन्ड एण्ड थर्ड स्टॉलमेंट का भुगतान ससमय कराना सुनिश्चित किया जाय ताकि जल्द से जल्द आवासविहीन लोगों को आवास उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रथम किस्त देने के उपरांत द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान नियमानुसार निर्धारित समयावधि में कराना सुनिश्चित किया जाय। एक-एक लाभुकों से बात की जाय और आवास निर्माण का कार्य पूरा कराया जाय।
जिलाधिकारी द्वारा कार्य में लापरवाही को लेकर ढ़ोलबजवा पंचायत के आवास सहायक तथा सुपरवाईजर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।




