Breaking Newsबिहार

Bihar News-शराब तस्करी का अजब गजब तरीका कार के दरवाजे से निकली 77 लीटर से अधिक शराब

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

गोपालगंज ।

गोपालगंज।। उत्पाद विभाग की पुलिस ने वाहन जांच करते हुए जलालपुर पैक्स गोदाम के पास एक कार को पकड़ा जिसके दरवाजे में तहखाना बनाकर विदेशी शराब लाया जा रहा था

Bihar News-शराब तस्करी का अजब गजब तरीका कार के दरवाजे से निकली 77 लीटर से अधिक शराब

जब दरवाजे को खोलकर उसकी जांच की गई तो उसके अंदर से 77 लीटर से अधिक विदेशी शराब की पैकेट निकली इसके बाद इस कार में सवार तीन लोगों को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया जिसने एक आरोपी सोनू कुमार , दूसरा जयप्रकाश कुमार और तीसरा राजा कुमार ठाकुर बताया जा रहा है पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी कार तथा शराब को जप्त कर लिया है।Bihar News-शराब तस्करी का अजब गजब तरीका कार के दरवाजे से निकली 77 लीटर से अधिक शराब

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स