Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news. 14 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर को एसएसबी ने पकड़ा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नेपाल से ला रहे 14 लाख रुपए की गांजा नगरदेही एसएसबी ने किया जब्त। नगरदेही बीओपी के 44 वीं बटालियन के इंस्पेक्टर राकेश मीणा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की पिलर संख्या 423 नेपाल से कुछ मादक पदार्थ की खेप आने वाली हैं। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए गस्ती बढ़ाकर जांच तेज कर दी गई। जवानों ने बताया कि मंगलवार की देर रात 00:30 बजे देखा गया है कि दो व्यक्ति कुछ मादक पदार्थ लेकर नेपाल से भारत की तरफ आ रहे है, जैसे ही भारत में प्रवेश किया उसे रोककर तलाशी शुरू कर दी गई। तलाशी के दौरान देखा गया कि बोरा में छुपा कर रखे 35 किलो गांजा बरामद हुआ। मौके पर दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

 

Bihar news. 14 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर को एसएसबी ने पकड़ा

पूछताछ के दौरान पता चला कि मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के पीपरपाती निवासी इम्तियाज आलम वहीं दूसरा तस्कर परसा नेपाल सेढ़वा थाना क्षेत्र के महादेव पट्टी निवासी दुखाराम के रूप में पहचान हुई। दोनों तस्करों को गांजा समेत भंगहा थाना को सुपुर्द कर दिया गया। भंगहा थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

 

Bihar news. 14 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर को एसएसबी ने पकड़ा

वहीं 35 किलो गांजा का अंतरराष्ट्रीय कीमत 14 लाख रुपया आंकी गई है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स