Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News SSB 21 वीं बटालियन के झंडू टोला रोहुआ कैंप में घुसा पानी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज़ से नदी में 4 लाख 40 हज़ार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद गंडक दियारावर्ती निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं, चकदहवा, झंडू टोला औऱ बीन टोली समेत पिपरासी औऱ ठकरहां के कई इलाकों में नदी का पानी घुसकर तबाही मचा रहा है। हालांकि निचले इलाकों से कई लोगों को सुरक्षित निकालकर बाढ़ आश्रय शरण स्थली में रखा गया है।

Bihar News SSB 21st battalion's Jhandu Tola Rohua camp water entered

इधर रामनगर स्थित पहाड़ी मसान नदी भी कहर बरपा रहीं है, मसान नदी औऱ धमदाहा नदी का पानी दोन के नौरंगिया औऱ बनकटवा समेत कई गांवों में घुस गया है औऱ सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं जिन्हें राहत औऱ मदद का इंतज़ार है। वहीं SSB 21 वीं बटालियन के झंडू टोला रोहूआ कैम्प में भी बाढ़ का पानी घुसने से सेना के जवानों कि मुश्किलें बढ़ गईं हैं।Bihar News SSB 21st battalion's Jhandu Tola Rohua camp water entered

बता दें कि सोमवार से बाढ़ प्रभावित इलाकों में सामुदायिक किचन चलवाने कि प्रशासनिक तैयारी चल रहीं है क्योंकि सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकाला गया है औऱ कुछ औऱ लोगों को आश्रय स्थलों पर पहुंचाने कि कवायद तेज़ क़र दीं गईं है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स