Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News महानगर की तर्ज पर बेतिया के विकास को ले तैयार चार सौ करोड़ के बजट पर बोर्ड की विशेष बैठक परसो:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने कहा कि बेतिया को महानगर के तर्ज पर विकसित और व्यवस्थित करने के लिए नगर प्रशासन कृत संकल्पित है। इसी को ध्यान में रख कर वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए तैयार बजट प्रारूप को फाइनल टच दिया जा रहा है।Bihar News महानगर की तर्ज पर बेतिया के विकास को ले तैयार चार सौ करोड़ के बजट पर बोर्ड की विशेष बैठक परसो:गरिमा

नए बजट में नगर निगम के मानक के अनुरूप और इसके लिए निर्धारित सभी सुविधाओं और व्यवस्थाओं का समावेश होगा। बजट में 46 वार्ड का एक समान ख्याल रखने की ईमानदार पहल की गई है। इसलिए सभी माननीय वार्ड पार्षदगण से बजट पर उनके सुझाव मांगे गए हैं। ताकि, पूरे नगर निगम क्षेत्र और सभी वार्ड की जरूरतों को ध्यान में रखकर अपनी प्राथमिकताओं को तय की जा सके। महापौर श्रीमती सिकारिया ने इसी तरह बजट में क्लीन, ग्रीन और ब्यूटी बेतिया के संकल्प को पूरा करने का प्रावधान किया जा रहा है। वही केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त और धरातल पर दिखे और हर नागरिक अपने शहर को लेकर जागरूक हों , इसको ध्यान में रखकर जागरूकता बढ़ाने के लिए भी बजट प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में सड़क और नाली पक्कीकरण के साथ सुगमता पूर्वक जल निकासी व्यवस्था को पहली प्राथमिकता देने के निर्देश उनके स्तर से दिया गया है। वही चौक चौराहा सौंदर्यीकरण, सार्वजनिक स्थलों, रैन बसेरा, मीना बाजार और अन्य विस्तारित क्षेत्रों के बाजारों तथा सामुदायिक भवनों के अलावा महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में जानकारी लेकर उनका ध्यान रखा जाएगा।Bihar News महानगर की तर्ज पर बेतिया के विकास को ले तैयार चार सौ करोड़ के बजट पर बोर्ड की विशेष बैठक परसो:गरिमा

निगम अंतर्गत नित्य बन रहे नए मुहल्लों के सड़क, नाली और अन्य सुविधाओं के लिए भी नए बजट में प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने, एयर इंडेक्स को सुधारने और वाटर हार्वेस्टिंग के साथ कचरा प्रबंधन पर फोकस किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स