Breaking Newsबिहार

Bihar News: सोनपुर मखही नदी मे विधुत के चपेट मे आने से एक युवक डुबकर हूई मौत,दूसरा हूआ घायल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सोनपुर-सोनपुर थाना क्षेत्र के अतर्गत सोनपुर आदम स्थित माही नदी मे बरसात के दिनो मे जल जमाव होने एवं गंडक नदी की पानी बृद्धि हो जाने के कारण लोगों को सबलपुर माही नदि उस पार के लोगों को आवागमन मे कठिनाई होती है।जबि अन्य दिनो मे सुखी रहती है।इसी बीच बुधवार को माही नदी मे नाव पर 2युवक सवार होकर वह कही अनि जगह जा रहा था।इसी बीच11हजार के बिजली के तार मे लग्गी मे स्पर्श हो जाने के कारण लग्गी मे विधुत प्रवेश करते ही एक युवक माही नदी मे गिर पड़ा जबकि नाव पर सवार दूसरा व्यक्ति उसे बचि के चक्कर मे लगे झटके से वह घायल हो गया।

इस दृश्य को राहगीरों व उपस्थित लोगो ने हो हल्ला कर किसी तरह से घायल युवक को अनुमंडल अस्पताल सोनपुर ले जाया गया जहा इलाज चल रहे है।इस घटना की जानकारी सोनपुर सीओ व थाना को मिलते हु सीओ अनुज कुमार व थाना के पुलिस ने दल बल के साथ घटनास्थल फर पहु कर लाश की खोजबीन करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाई गई लेकिन बुधवार की देर शाम तक कही कोई अता पता नही चली।मृतक का शव पानी मे उबलकर बाहर निकलने के बाद ग्रामीणों ने देखा और इसकी जानकारी थाना सीओ को दी।पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।परीवार मे कोहराम मचा है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स