Breaking Newsबिहार
Bihar news- सिमराहा थानेदार पर महिला के साथ बदसलूकी करने व मारपीट कर लूटपाट का मुकदमा दायर

मंटू राय संवाददाता
अररिया जिले के सिमराहा थानेदार एक गरीब महिला के साथ बदसलूकी करने व मारपीट करने लूटपाट की घटना करने व करवाने को लेकर सीजेएम न्यायालय अररिया में मुकदमा करने का मामला सामने आया है मिली जानकारी अनुसार सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरबारी झिरवा गांव की महिला बीबी तैमून पति मो, मूसा ने भादवी की धारा 147 ,148,149,447,448, 323,307 379 ,380 ,354बी,427,तथा 27 आर्म्स एक्ट की धाराओ के तहत मुकदमा दायर करवाया है न्यायालय सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार व्यवहार न्यायालय अररिया के प्रभारी सीजेएम सह एसीजेएम 1 संजीव कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में सुनवाई वास्ते एक तिथि मुकर्रर की है